*👉🏻 अंकुश हांडा उर्फ चेतन हांडा को मिल रहा भरपूर जन समर्थन* *👉🏻 बुजुर्गों से मिल रहा चेतन हांडा को जीत का आशीर्वाद*
जालंधर-वार्ड नं 52 से कांग्रेस के मजबूत दावेदार के रूप में चेतन हांडा सामने आए हैं। अली मोहल्ला, तेल वाली गली, चारणजीतपुरा, वाल्मीकि गेट, महेंद्रू मोहल्ला, पीर बोदलां बाजार, जट्ट पुरा मोहल्ला, जग्गू चौक, बांसा वाला बाजार के निवासियों से चेतन हांडा को भरपूर समर्थन मिल रहा है। वार्ड नं 52 के हर मोहल्ले में चेतन हांडा द्वारा लोगों के साथ सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है और लोगों द्वारा चेतन को पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया गया है। जिस कारण चेतन हांडा की जीत निश्चित होगी।