सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने दी सशर्त जमानत
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई पूरी हो गई है. अदालत ने इस मामले में सलमान खान को जमानत दे दी है. गुरुवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल कैद की सज़ा और 10,000 रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।जोधपुर कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 7 मई को होगी।सलमान के बिना कोर्ट की मंजूरी के देश छोड़कर जाने पर अदालत ने रोक लगाई ।